IPL 2021 MI vs RR Highlights: De Kock, Krunal fire Mumbai beat Delhi by 7-wicket | वनइंडिया हिंदी

2021-04-29 95

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के दम पर टीम ने 3 विकेट खोकर 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मुंबई को लगातार दो हार के बाद जीत मिली है, वहीं राजस्थान को सीजन में चौथी हार मिली ।


Quinton De Kock, Krunal Pandya fire Mumbai to comfortable 7-wicket win in Delhi. Rajasthan Royals posted 171 for 4 and knew they were 20-30 runs short of the actual target. On a surface which became better to bat on in the second-half of the match, Rohit Sharma and Quinton de Kock partnered for 49 runs for the opening wicket, Quinton de Kock slams brilliant 70 and make sure MI win it comfortably.

#IPL2021 #MIvsRR #MatchHighlights